ऑर्केस्ट्रा में बांग्ला व संताली संगीत पर झूमे दर्शक
सोहराय पर्व के उपलक्ष्य में मांझी विजय मरांडी स्टेडियम में सोमवार की रात्रि भव्य ऑर्केस्ट्रा सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
लिट्टीपाड़ा. सोहराय पर्व के उपलक्ष्य में मांझी विजय मरांडी स्टेडियम में सोमवार की रात्रि भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन लिट्टीपाड़ा मुखिया शिव टुडू, समाजसेवी गणेश ठाकुर, रंजन साहा और दिनेश मुर्मू ने किया. पश्चिम बंगाल के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया. ऑर्केस्ट्रा के दौरान कलाकारों ने हिंदी, भोजपुरी, बांग्ला और संताली में संगीत पर रिकॉर्डिंग डांस से दर्शकों का दिल जीत लिया. कलाकारों ने युवाओं के बीच लोकप्रिय रिकॉर्डिंग डांस और गीत प्रस्तुत किए. स्थानीय युवकों ने भी कलाकारों का साथ दिया और जोश भरा. सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखने के लिए आदिवासी जनजाति और संथाल समुदाय के युवा और युवतियां बड़ी संख्या में जुटे थे. मेले के आयोजन में मुख्य भूमिका पूर्व सांसद की पत्नी कपुरमुली टुडू, लिट्टीपाड़ा पंचायत के मुखिया शिव टुडू, मुन्ना मुर्मू, दिनेश मुर्मू व शुभाशीष मुर्मू ने निभाई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है