ऑटो चालक के साथ मारपीट, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

पोचईबेड़ा के समीप ऑटो चालक से मारपीट का मामला सामने आया है. महेशपुर थाना क्षेत्र के तसरिया गांव निवासी मिठुन राय ऑटो लेकर अमड़ापाड़ा हटिया से पोखरिया की ओर आ रहा था.

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 12:17 AM

महेशपुर. शहरग्राम-अमड़ापाड़ा कोल माइंस मुख्य सड़क के पोचईबेड़ा के समीप बीते शनिवार को एक ऑटो चालक के साथ मारपीट कर घायल कर देने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार महेशपुर थाना क्षेत्र के तसरिया गांव निवासी मिठुन राय अपना ऑटो लेकर अमड़ापाड़ा हटिया से पोखरिया की ओर आ रहा था. इसी बीच अचानक अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के पोचईबेड़ा के समीप पहले घात लगाए करीब दस की संख्या में लोगों ने ऑटो को मुख्य सड़क पर रोक दिया. ऑटो चालक मिठुन राय के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा और मौके से भाग निकला. उधर, घटना की जानकारी परिजन व आसपास के लोगों को मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर बेहोशी अवस्था में पड़े ऑटो चालक को इलाज के लिए सीएचसी अमड़ापाड़ा ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया. चिकित्सकों ने घायल व्यक्ति की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए दुमका रेफर कर दिया. वहीं उक्त घटना को लेकर रविवार को आक्रोशित ग्रामीण व ऑटो चालकों ने पोखरिया मोड़ के समीप घंटों सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि जब तक दोषियों को पकड़ा नहीं जाएगा, तब तक सड़क जाम रहेगा. इधर, सड़क जाम की सूचना मिलते ही महेशपुर थाना की पुलिस जाम स्थल पहुंची और घटना की सारी जानकारी लेते हुए आक्रोशित भीड़ को काफी समझा-बुझाकर करीब तीन घंटे बाद सड़क जाम हटाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version