घर के दरवाजे के पास से ऑटो चोरी, शिकायत

हाई स्कूल मोड़ से गुरुवार अहले सुबह एक सीएनजी ऑटो चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 5:12 PM

हिरणपुर. थाना क्षेत्र के हाई स्कूल मोड़ से गुरुवार अहले सुबह एक सीएनजी ऑटो चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित मिठून साहा ने हिरणपुर थाने में लिखित शिकायत की है. जानकारी के अनुसार पीड़ित रोजाना की तरह अपनी सीएनजी ऑटो (जेएच16जे/7713) रात में अपने दरवाजे पर खड़ा रखा था. सुबह करीब 4 बजे जब उसने उठकर देखा तो ऑटो वहां से गायब थी. काफी खोजबीन करने के बाद भी ऑटो का कोई पता नहीं चल पाया. पीड़ित ने करीब 20 दिन पहले ही ऑटो खरीदा गया था. इस संबंध में थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version