खेल व स्वच्छता अभियान चलाकर मादक पदार्थ के खतरे के प्रति किया जागरूक

खेल एवं विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से मादक पदार्थ दुरुपयोग जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. रानी जोतिर्मयी स्टेडियम में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 19, 2024 6:43 PM

पाकुड़ नगर. जिला खेल विभाग द्वारा खेल एवं विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से मादक पदार्थ दुरुपयोग जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत शहर के रानी जोतिर्मयी स्टेडियम में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में कुल छह बालको की टीमों ने भाग लिया. इसके अलावा शहर के अधिसूचित पर्यटक स्थल सिद्धू कान्हो मुर्मू स्थित मार्टिलो टावर में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया. स्वच्छता अभियान में करीब 50 से 60 बालक एवं बालिकाएं शामिल हुए. मौके पर जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार, कबड्डी संघ के अध्यक्ष जवाहर सिंह, सचिव, उमर फारूक, खेल निर्णायक मंडल से संजय भगत, नीतीश राउत, आशुतोष, अमित कुमार मिश्रा, आकाश भगत, क्रिकेट कोच रणबीर सिंह, जिला खेल विभाग से जिला खेल समन्वयक ललित कुमार झा, जिला स्तरीय पर्यटन विशेषज्ञ दिपेन लाहिड़ी, अक्षय बाउरी, मनीष कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version