सड़क सुरक्षा को लेकर चला जागरुकता अभियान

सड़क सुरक्षा को लेकर शहर के सरकारी बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन के टेंपो स्टैंड समेत विभिन्न चौक चौराहों पर जागरुकता अभियान चलाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 6:54 PM
an image

पाकुड़. सड़क हादसों को कम करने व यातायात नियमों के प्रति जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य सोमवार को शहर के सरकारी बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन के टेंपो स्टैंड समेत विभिन्न चौक चौराहों पर जागरुकता अभियान चलाया गया. इसके तहत दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, चारपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने, ओवर स्पीडिंग से बचने व शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाने की अपील की गयी. अभियान की शुरुआत सड़क सुरक्षा पदाधिकारी रितेश कुमार, रोड एनालिस्ट अजहद अंसारी ने की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version