सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुकता रथ किया गया रवाना

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत शनिवार को पुराना सदर अस्पताल परिसर से जागरुकता रथ को रवाना किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 6:57 PM

पाकुड़. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत शनिवार को पुराना सदर अस्पताल परिसर से जागरुकता रथ को रवाना किया गया. जागरुकता रथ को महेशपुर विधायक साइमन मरांडी, उपायुक्त मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, उपविकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मौके पर विधायक साइमन मरांडी ने आम लोगों से कहा कि परिवहन विभाग के सभी नियमों का पालन कर ही हमें वाहन चलाना चाहिए. इससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आयेगी. इसी उद्देश्य से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है. वहीं उपायुक्त ने आम लोगों को हेलमेट का उपयोग कर वाहन चलाने, सड़क सुरक्षा से संबंधित उपकरणों का उपयोग करके ही अपने वाहनों को चलाने की अपील की. हीट एंड रन एवं गुड सेमेरिटन योजना को लेकर भी जागरूक किया. बताया कि सड़क पर वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन जरूर करें. सड़क पर दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति को देखें तो मदद करें या फिर नजदीकी अस्पताल में पहुंचा कर गुड सेमेरिटन बने. वहीं नेत्र सर्जन डॉ भारती कश्यप ने आम लोगों एवं चालकों से आग्रह किया कि आंख एवं अन्य स्वास्थ्य ठीक होने पर ही अपने वाहनों का परिचालन करें. अन्यथा सड़क दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version