छात्र-छात्राओं ने निकाली जागरुकता रैली

प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय बड़कियारी के छात्र- छात्राओं की ओर से सोमवार को सड़क सुरक्षा के तहत जागरुकता रैली निकाली गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 6:29 PM

महेशपुर. प्रखंड के प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय बड़कियारी के छात्र- छात्राओं की ओर से सोमवार को सड़क सुरक्षा के तहत जागरुकता रैली निकाली गयी. रैली विद्यालय से चलकर दुमकाडांगा चौक व बड़कियारी चौक तक पहुंची. इस दौरान मुख्य सड़क पर चल रहे वाहन चालकों को बच्चों ने ट्रैफिक नियमों व सुरक्षा से बचने के तरीके बताये. रैली के दरम्यान बच्चों के हाथों में सड़क सुरक्षा से संबंधित स्लोगन की तख्तियां भी थी. बच्चों ने मुख्य सड़क में बाइक चालकों को पुष्प गुच्छ देकर हेलमेट पहनने के लिए आग्रह किया. मौके पर विद्यालय के प्रधान शिक्षक संजीव घोष, अमित कुमार पांडेय, उमेश पांडेय, सुनील टुडू, दिनेश सोरेन, जयंती मरांडी, अर्चना हेम्ब्रम, प्रकाश मुर्मू, ज्ञानप्रकाश चौबे आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version