चित्रांकन प्रतियोगिता में आजाद, कामिनी, आशा ने मारी बाजी
जिले में विभिन्न संस्थानों न विश्व पृथ्वी दिवस मनाया
पाकुड़ नगर. जिले में सोमवार को विभिन्न संस्थानों की ओर से विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया. इस दिवस का महत्व समझाने के लिए संस्थानों की ओर से प्लानेट बनाम प्लास्टिक थीम पर प्रतियोगिता सह व्याख्यान का आयोजन किया गया. पाकुड़ पॉलिटेक्निक कॉलेज में चित्रांकन व निबंधन प्रतियोगिता आयोजित हुई. कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ ऋषिकेश गोस्वामी, मुख्य प्रशासनिक पदाधिकारी निखिल चंद्र व परीक्षा नियंत्रक अमित रंजन ने संयुक्त रूप से किया. चित्रांकन प्रतियोगिता में आजाद अंसारी-प्रथम, कामिनी कौशल-द्वितीय व आशा किरण टुडू ने तृतीय स्थान प्राप्त की. वहीं निबंध में रितेंद्र भंडारी-प्रथम, अंशु प्रिय- द्वितीय व आर्यन कुमार मिश्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. संस्थान के निदेशक अभिजीत कुमार ने वातावरण में प्लास्टिक के घातक प्रभाव पर प्रकाश डाला. प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करने की सलाह दी. माइनिंग ब्रांच के शिक्षक राहुल चौधरी ने जलवायु संकट व पर्यावरणीय समस्या के तरफ ध्यान आकर्षित कराया. साथ ही पृथ्वी की रक्षा को लेकर शपथ दिलायी. कार्यक्रम का संचालन संस्थान के अंग्रेजी के शिक्षक सुदीप्तो दास ने किया. वहीं पाकुड़ बीएड कॉलेज में प्रभारी प्राचार्य संजय कुमार की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुई. उन्होंने कहा कि आज का दिन हमें अपनी पृथ्वी के प्रति जिम्मेदारियों को याद करने का अवसर प्रदान करता है. कहा कि हमें अपने संसाधनों का सदुपयोग करने, पर्यावरण को संरक्षित रखने और सामुदायिक स्तर पर मिलकर काम करने की जरूरत है. डीएवी पब्लिक स्कूल में प्रभारी प्राचार्य संजीव कुमार मिश्रा ने पृथ्वी दिवस मनाने का उद्देश्य छात्राओं को बताया. कहा कि पृथ्वी दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य है कि अपने पृथ्वी को हरा-भरा रखना है. हरा भरा रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में पेड़ लगाने होंगे.