विस चुनाव को लेकर अजहर इस्लाम अब गांव-गांव करें पदयात्रा
आजसू नेता और पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी अजहर इस्लाम अब गांव-गांव पदयात्रा करेंगे.
पाकुड़. आजसू नेता और पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी अजहर इस्लाम अब गांव-गांव पदयात्रा करेंगे. वे अब तक 40 पंचायतों का दौरा कर चुके हैं. दर्जनों गाड़ियों के काफिले के साथ वे जनसंपर्क अभियान चलाते थे. बुधवार को अपने आवास में प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि वे अब गांव-गांव पैदल जनसंपर्क अभियान चलायेंगे. इस दौरान वे सभी घरों में जाकर लोगों की समस्याओं को जानने और समझेंगे. उसके निदान के रास्तों पर भी विचार विमर्श करेंगे. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर या मीटिंग देर रात चलने पर वे गांव में ही रूकेंगे. टेंट लगाकर लोगों के बीच ही खाना खायेंगे. और उनके दुख-दर्द को लेकर बातचीत करेंगे, ताकि क्षेत्र की समस्याओं को अच्छे से समझा जा सके. इससे पता चलेगा कि क्षेत्र में लोगों को किस तरह की समस्याएं हैं और वे किस तरह का समाधान चाहते हैं. जीतने पर क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए फिर उसी तरह प्रयास किया जायेगा. उन्होंने कहा कि करीब 40 पंचायतों का मैंने दौरा किया. इस दौरान पानी की समस्या सबसे ज्यादा देखने को मिला. लोग बड़ी मुश्किल से पानी की व्यवस्था कर रहे हैं. पानी निकासी, बिजली, सड़क की समस्या से लोग परेशान हैं. स्थानीय नेता ने कभी भी गंभीरता से इन समस्याओं को हल करने का प्रयास नहीं किया, जिसके कारण स्थिति बद से बदतर हो गयी है. इस स्थिति को बदलना है. लोगों की सोच को बदलना है. उन्हें बेहतर जीवन स्तर प्रदान करना है. ताकि क्षेत्र का सही मायने में विकास हो सके. मौके पर आजसू जिलाध्यक्ष आलमगीर आलम, नेता मजहर इस्लाम मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है