मस्जिदों में अदा की गयी बकरीद की नमाज, अल्लाह से मांगी शांति की दुआ
जिला मुख्यालय समेत प्रखंडों में साेमवार को बकरीद पर्व पर ईदगाह व मस्जिदों में नमाज अदा की गयी.
पाकुड़. जिला मुख्यालय समेत प्रखंडों में साेमवार को बकरीद पर्व पर ईदगाह व मस्जिदों में नमाज अदा की गयी. शहर के तांतीपाड़ा ईदगाह, हरिणडांगा मस्जिद, ताजिया चौक, हाटपाडा़, चेंगाडांगा, सितापहाड़ी, इलामी, संग्रामपुर, चांचकी, अंजना, भवानीपुर, चांदपुर, रहसपुर सहित सभी ईदगाहों व मस्जिदों में नमाज अदा की गयी. नमाजियों की भीड़ सुबह से ही मस्जिदों व ईदगाहों में जुटनी शुरु हो गयी. तय समय पर ईदगाहों में घोषणा के बाद बकरीद की नमाज शुरु की गयी. हरिणडंगा बाजार स्थित जामे अतरिया मस्जिद में मौलाना अंजर कासमी ने ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की. नमाजी मस्जिद में नमाज अदा करते देखे गये. मुस्लिम धर्मावलंबियों ने नमाज अदा कर अल्लाह से रहमतों की बारिश व देश में अमन व शांति की दुआएं मांगी. बाद में एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दी. वहीं प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे. चौके चौराहे पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है