जिले में अवैध खनन, भंडारण व ढुलाई पर लगायें रोक : डीसी

डीसी मनीष कुमार ने जिला खनन टास्क फोर्स के साथ की. न्होंने कोयला, पत्थर, बालू के अवैध खनन, भंडारण और ढुलाई पर रोक लगाने का निर्देश दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 4:53 PM

पाकुड़. डीसी मनीष कुमार ने जिला खनन टास्क फोर्स के साथ की. उन्होंने जिला खनन पदाधिकारी से पिछली बैठक में लिए गये निर्णय और उठाये गए कदम की जानकारी ली. उन्होंने कोयला, पत्थर, बालू के अवैध खनन, भंडारण और ढुलाई पर रोक लगाने का निर्देश दिया. कहा कि अवैध खनन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करें. पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि चेकपोस्ट पर प्रतिनियुक्त कर्मियों को सख्त हिदायत दें कि कोई भी अवैध माइनिंग की ढुलाई हुआ तो संबंधित कर्मियों पर सख्त कार्रवाई होगी. डीसी ने जिला खनन टास्क फोर्स के पदाधिकारी व सदस्यों को क्षेत्रों का औचक निरीक्षण करने को कहा. कहा कि खनन व परिवहन कार्य में कोई भी लोग संलिप्त पाए जाते हैं तो उसके विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करें. अंचल अधिकारी व थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि सप्ताह में दो बार रेंडमली चेकपोस्ट का निरीक्षण करें. इस दौरान सीसीटीवी फुटेज की जांच करें कि कितने वाहनों के चालान की जांच की गयी. वहीं, बैठक में एसपी प्रभात कुमार ने जिले में अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन रोकने के लिए विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की. एसडीओ, डीएमओ, सीओ व थानेदारों को निर्देशित किया कि आपस में समन्वय स्थापित कर औचक छापेमारी करें, ताकि अवैध खनन करने वाले लोगों पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version