पाकुड़ में 14 की सुबह छह से नौ बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर रहेगी रोक
स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर सोमवार को उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने अधिकारियों के साथ बैठक की.
पाकुड़ नगर. स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर सोमवार को उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने अधिकारियों के साथ बैठक की. अब तक हुए तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान उपायुक्त ने अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. उपायुक्त ने मुख्य कार्यक्रम स्थल रानी ज्योर्तिमयी स्टेडियम को बेहतर तरीके से साफ सफाई करने का निर्देश दिया. मुख्य समारोह स्थल रानी ज्योर्तिमयी स्टेडियम तक जाने वाली सड़कों एवं नालियों की सफाई, शहर के अंदर नालियों की सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा. वहीं बैठक में 14 अगस्त को आयोजित होने वाले मैराथन दौड़ को लेकर भी कई दिशा निर्देश दिये. बैठक में 14 अगस्त की सुबह छह से नौ बजे तक शहर में भारी वाहनों के आवागमन बंद करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने सिविल सर्जन को स्वतंत्रता दिवस के दिन आयोजित होने वाले परेड के लिए मैदान में एंबुलेंस एवं चिकित्सा दल की प्रतिनियुक्ति करते हुए किसी भी स्वास्थ्य इमरजेंसी के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया. वहीं स्वतंत्रता दिवस की संध्या केकेएम कॉलेज पाकुड़ में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये. मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष जुली खिष्टमनी हेंब्रम, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक कुमार भगत, सांसद प्रतिनिधि श्याम यादव, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अजय सिंह बड़ाईक, जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर, मुख्यालय डीएसपी जितेन्द्र कुमार आदि पदाधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है