बांधघुटु की टीम ने नुनबाटा को एक गोल से हराया

बासेतकुंडी पंचायत अंतर्गत ढोलकट्टा बरमसिया में आदिवासी जूनियर क्लब की ओर से दो दिवसीय फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. फाइनल मैच एफसी बांधघुटु एवं नुनबाटा के बीच खेला गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 5:10 PM

पाकुड़िया. बासेतकुंडी पंचायत अंतर्गत ढोलकट्टा बरमसिया में आदिवासी जूनियर क्लब की ओर से दो दिवसीय फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. फुटबॉल के फाइनल में बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष जूली खृष्टमणी हेंब्रम, मुखिया बसंती हांसदा, ग्राम प्रधान अर्नेस्ट हेंब्रम मौजूद रहे, जहां क्लब के सदस्यों ने पारंपरिक आदिवासी रीति रिवाज से सभी अतिथियों का स्वागत किया. वहीं फाइनल मैच का उदघाटन जिप अध्यक्ष ने फुटबॉल में किक मारकर किया. जिप अध्यक्ष ने खेल से संबंधित झारखंड सरकार की ओर से चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी खिलाड़ियों व ग्रामीणों को दी. साथ ही लोगों से योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया. फाइनल मैच एफसी बांधघुटु एवं नुनबाटा के बीच खेला गया, जिसमें बांधघुटु की टीम ने एक गोल से विजय प्राप्त की. जिला परिषद अध्यक्ष ने क्लब की ओर से विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. मौके पर क्लब के अध्यक्ष विकास मुर्मू, सचिव राजू हेंब्रम, बिसानीअल हेंब्रम सहित क्लब के अन्य सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version