बैंककर्मी की बैंक से सामने से बाइक चोरी, मामला दर्ज

पाकुड़िया बाजार स्थित झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के सामने से बैंक कर्मचारी परितोष कुमार साहू की मोटरसाइकिल चोरी हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 4:52 PM

पाकुड़िया. पाकुड़िया बाजार स्थित झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के सामने से बैंक कर्मचारी परितोष कुमार साहू की मोटरसाइकिल चोरी हो गयी. घटना शुक्रवार शाम की है. जानकारी के अनुसार बैंक कर्मी परितोष साहू शुक्रवार को भोजनावकाश के बाद करीब 3.30 बजे दिन में अपनी बाइक जेएच 04 एल-7081 नंबर बैंक पहुंचे और बैंक के सामने बाइक खड़ी कर ड्यूटी में चल गये. शाम में शाखा बंद होने पर 6.35 बजे बैंक से बाहर निकले तो बाइक गायब पाया. काफी खोजबीन के बाद भी बाइक नहीं मिली तो परितोष साहू ने पाकुड़िया थाने प्रभारी को घटना की सूचना दी. शिकायत कर कार्रवाई की मांग की. थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि बाइक चोरी मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. चोर की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तारी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version