योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में बैंकों की भूमिका अहम: डीडीसी

उप विकास आयुक्त मो इश्तियाक अहमद की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला स्तरीय परामर्शदातृ एवं साख समिति की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2024 6:52 PM

पाकुड़ नगर. उप विकास आयुक्त मो इश्तियाक अहमद की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला स्तरीय परामर्शदातृ एवं साख समिति की बैठक हुई. बैठक में डीडीसी ने किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना, सुरक्षा बीमा योजना जीवन ज्योति योजना आदि की समीक्षा की. जिले के सभी बैंक प्रबंधकों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की संचालित योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में बैंकों की भूमिका काफी अहम है. सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को मिले इसके लिए प्रशासन के साथ-साथ बैंकों को भी सक्रिय होकर कार्य करने की आवश्यकता है. कहा कि योजनाओं के संचालन में लापरवाही नहीं बरतें निर्धारित लक्ष्य को समय पूरा करें. वार्षिक साख योजना की समीक्षा के दौरान बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 का लक्ष्य 895 करोड़ है. चतुर्थ तिमाही में 882 करोड़ प्राप्त किया गया है, जो की प्रतिशत 98.58 है. झारखंड में आठवें स्थान पर रहा. साथ ही सीडी रेशियो में पाकुड़ जिला द्वितीय स्थान पर रहा.

लंबित आवेदनों को सत्यापित कराकर भेजें बैंक

डीडीसी ने क्रेडिट कार्ड की समीक्षा क्रम में विभिन्न बैंकों में लंबित केसीसी आवेदन को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिये. उन्होंने कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जो भी लंबित आवेदन हैं उसे पुनः सत्यापित कराकर सभी बैंक के शाखाओं में भेजें. किसान क्रेडिट कार्ड की स्वीकृति में तेजी लाने के लिए एसबीआइ, बैंक ऑफ इंडिया एवं इंडियन बैंक को विशेष तौर पर ध्यान देने को कहा. केसीसी योजना में जो नॉन पीएम किसान है उन्हें भी इसका लाभ मिले. पीएमइजीपी योजना की समीक्षा क्रम में प्रखंड उद्यमी समन्वयक की ओर से बताया गया कि पीएमइजीपी वर्ष 2023-24 पाकुड़ जिले का लक्ष्य 203 हैस जिसके विरुद्ध 265 आवेदन पत्र बैंकों को भेजे गये हैं. बैंकों की ओर से 68 लाभुकों के ऋण की स्वीकृति दी गयी है. वहीं 190 आवेदन को रिजेक्ट कर दिया गया है. मौके पर आरबीआइ प्रबंधक रोशन कुमार, डीडीएम नाबार्ड प्रेम कुमार, एलडीएम धनेश्वर बेसरा, डीएओ अरुण कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ केके भारती आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version