पाकुड़. शहर के छोटी अलीगंज में शुक्रवार को नाई समाज उत्थान समिति की ओर से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई गयी. समिति के सदस्यों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पण कर उनके योगदानों को याद किया. सदस्यों ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर बिहार ही नहीं, बल्कि पूरे देश के नेता थे. उनके बताए रास्ते पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. उन्होंने अपना पूरा जीवन समाज के वंचित लोगों के लिए संघर्ष में लगा दिया. उनकी लड़ाई को पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने धरातल पर उतारकर दलितों और पिछड़ों को ससम्मान जीने की राह दिखायी. कठिन परिश्रम के बल पर एक बार वह उपमुख्यमंत्री और फिर मुख्यमंत्री बने. बताया कि वर्ष 2024 में ही केंद्र सरकार ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न की उपाधि से शुशोभित किया है. इसके लिए नई समाज उत्थान समिति केंद्र सरकार को बधाई देता है. वहीं पाकुड़ शहर में जिला प्रशासन से समिति कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा लगाने की मांग की. मौके पर डॉ देवकांत ठाकुर, मनोज ठाकुर, विजय भंडारी, सदानंद ठाकुर, संजय ठाकुर, विभीषण ठाकुर, सचिन ठाकुर, रवि ठाकुर आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है