पाकुड़िया. बीडीओ सोमनाथ बनर्जी ने शनिवार को पाकुड़िया बाजार स्थित विदेशी शराब दुकान व सीएम दाल भात केंद्र आदि का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने पाकुड़िया बाजार स्थित विदेशी शराब दुकान की शराब बिक्री के पंजी की जांच की और दुकानदार को दुकान में सीसीटीवी कैमरे लगाने, नियमों के अनुसार एमआरपी दामों पर शराब की बिक्री करने का निर्देश दिया. वहीं, डाकबंगला स्थित चल रहे मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र में बने खाने को स्वयं खाकर गुणवत्ता की जांच की. पाकुड़िया बस स्टैंड स्थित शौचालय में लगे ताला को खुलवाया एवं शौचालय के सामने से दुकानदार को गुमटी हटाने का निर्देश दिया, ताकि यात्रियों को शौचालय का उपयोग करने में किसी प्रकार की परेशानी न हो. वहीं उत्क्रमित कन्या उच्च विद्यालय के बाहर जर्जर नाले के नवीनीकरण कार्य का जायजा लिया. मौके पर बीपीआरओ त्रिदीप शील, प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुब्रत कुमार दास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है