लिट्टीपाड़ा. प्रखंड के सभागार में गुरुवार को बीडीओ संजय कुमार की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस को लेकर बैठक हुई. बीडीओ ने सभी विभागों के पदाधिकारियों को गणतंत्र दिवस पर तिरंगा झंडा समय पर फहराहने के लिए सभी तैयारियां दुरुस्त करने का निर्देश दिया. कहा कि तिरंगा झंडा नया व साफ सुथरा होना चाहिए. तिरंगे को बांधने के लिए भी रस्सी अच्छा होना चाहिए. रस्सी में कही गांठ नहीं रहना चाहिए. प्रखंड कार्यालय से निर्धारित समय में ही तिरंगा झंडा अपने अपने कार्यालयों में फहराएं. कहा कि प्रातः 9 बजे डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात प्रखंड कार्यालय में प्रमुख द्वारा तिरंगे की सलामी दी जायेगी. बैठक में डॉ मुकेश बेसरा, थाना प्रभारी अभिषेक कुमार, बीएओ कृष्णचंद्र दास, सहायक गोदाम प्रबंधक कुंदन कुमार समेत पंचायत सचिव, जनसेवक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है