विशेष पुनरीक्षण अभियान को लेकर बीडीओ ने बीएलओ को दिये निर्देश

लिट्टीपाड़ा प्रखंड के सभागार भवन में बीडीओ की अध्यक्षता में सभी मतदान केंद्र के बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षकों के साथ मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण अभियान की बैठक आयोजित की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 6:02 PM

लिट्टीपाड़ा. प्रखंड के सभागार भवन में शनिवार को बीडीओ श्रीमान मरांडी की अध्यक्षता में सभी मतदान केंद्र के बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षकों के साथ मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण अभियान की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में निर्वाचन आयोग के निर्देश पर एक जुलाई को अर्हता तिथि मानते हुए फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण का कार्य 25 जून से 24 जुलाई तक किया जाएगा. बीडीओ ने बताया कि पुनरीक्षण-पूर्व गतिविधियां बीएलओ द्वारा घर- घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करने, मतदान केंद्रों का युक्तिकरण व पुनर्व्यवस्था करने, मतदाता सूची और ईपीआईसी में विसंगतियों को दूर करने, अच्छी गुणवत्ता फोटो में सुधार, धुंधली, खराब गुणवत्ता वाली फोटो को बदलने और मतदान केंद्रों के अनुभाग व भाग सीमा के स्थान के प्रस्तावित मतदान केंद्र का नाम चिह्नित करने के लिए बीएलओ एवं पर्यवेक्षकों को निर्देश दिया गया. बीडीओ ने पुनरीक्षण गतिविधियाें के बारे में बताया कि मतदाता सूची का प्रकाशन 25 जुलाई को किया जाएगा. साथ ही दावा एवं आपत्तियां दाखिल करने की अवधि 25 जुलाई से 09 अक्तूबर तक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version