13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत बीडीओ ने की बैठक, प्राप्त निर्देशों को समय पर पूर्ण करने का दिया निर्देश

नीति आयोग के आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत सभी संबंधित विभागों के ब्लॉक लेवल ऑफिसर के साथ प्रखंड सभागार में बीडीओ की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी.

लिट्टीपाड़ा. नीति आयोग के आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत सभी संबंधित विभागों के ब्लॉक लेवल ऑफिसर के साथ शनिवार को प्रखंड सभागार में बीडीओ श्रीमान मरांडी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बीडीओ ने बताया कि नीति आयोग के सीईओ की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में दिये गये निर्देशानुसार आगामी तीन महीनों जुलाई से सितंबर 2024 तक लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया है. बताया कि विभिन्न विभागों को विषयों पर मुख्य रूप से छह इंडिकेटर के अनुसार पहली तिमाही के भीतर प्रसव पूर्व देखभाल के लिए पंजीकृत गर्भवती महिलाओं के लक्ष्य का प्रतिशत प्राप्त करने, प्रखंड में कुल आबादी के मुकाबले उच्च रक्तचाप के लिए जांच किए गए व्यक्तियों का प्रतिशत का लक्ष्य प्राप्त करने, प्रखंड में कुल आबादी के मुकाबले मधुमेह के लिए जांच किए गए व्यक्तियों के लक्ष्य का प्रतिशत बढ़ाने हेतु प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. साथ ही आईसीडीएस कार्यक्रम के तहत नियमित रूप से पूरक पोषण लेने वाली गर्भवती महिलाओं का प्रतिशत बढ़ाने के लिए महिला बाल विकास परियोजना के महिला पर्यवेक्षिका को निर्देश दिया गया. मिट्टी जांच नमूना संग्रह लक्ष्य के विरुद्ध सृजित मृदा स्वास्थ्य कार्ड का लक्ष्य प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रखंड कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया. साथ ही प्रखंड में कुल सृजित एसएचजी के मुकाबले रिवॉल्विंग फंड प्राप्त करने वाले एसएचजी का लक्ष्य के अनुरूप प्रतिशत प्राप्त करने के लिए जीएसएलपीएस के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक को निर्देश दिया गया. बैठक में प्रखंड के सभी विभागों के अंतर्गत बनायी गयी विकास रणनीति कार्यान्वयन के अनुसार कार्य करने के लिए उपस्थित अधिकारी एवं कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिये गये. साथ ही विभागों को उनके सर्वोत्तम अभ्यास इंडिकेटर प्लान पर किए गए उत्कृष्ट प्रदर्शन का प्रोफाइल जमा करने के लिए कहा गया ताकि नीति आयोग के साथ साझा किया जा सके. बैठक में मुख्य रूप से डॉ मुकेश बेसरा, वंदना कुमारी, केसी दास, जन्मजय बाउरी, ओम प्रकाश पांडे, आतिश भट्टाचार्य, महिला पर्यवेक्षिका चंदना सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें