महेशपुर. प्रखंड के दमदमा लैंप्स में रविवार को धान अधिप्राप्ति केंद्र का उदघाटन बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव, सीओ संजय कुमार सिन्हा व मुखिया ने संयुक्त रूप से किया. प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी डॉ नौरिक रविदास ने बताया कि किसानों से प्रति एकड़ जमीन के लगान रसीद पर 20 क्विंटल धान लिया जायेगा. किसानों को प्रति क्विंटल 2300 व बोनस प्रति क्विंटल 100 रुपये भुगतान करने का प्रावधान है. मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी अब्दुल वहाब अंसारी, एटीएम अभिजीत शील आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है