बीडीओ ने दीदियों को स्वावलंबी बनने के लिए किया प्रेरित
सखी दिवस पर शनिवार को टुंगीपहाड़ गांव में सखी संवाद कार्यक्रम हुआ.
हिरणपुर. सखी दिवस पर शनिवार को टुंगीपहाड़ गांव में सखी संवाद कार्यक्रम हुआ. इस कार्यक्रम में बीडीओ दिलीप टुडू मुख्य रूप से मौजूद रहे. सखी दीदियों ने बीडीओ व बीपीओ मनरेगा ट्विंकल चौधरी का पहड़िया रीति-रिवाज से भव्य स्वागत किया. जेएसएलपीएस के सखी मंडल की दीदियों को बीडीओ ने बधाई दी. सखी दिवस पर सखी मंडल की दीदियों को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित किया. बीडीओ ने उड़ान परियोजना के तहत पीवीटीजी पाठशाला में पढ़ रहे बच्चों से संवाद किया. बच्चों के बीच स्कूली बेग, कॉपी, कलम फुटबॉल का वितरण किया. मौके पर बीपीएम इंचार्ज राजेश कुमार, जीआरसी संजय पाल, सीसी क्रिस्टीना टुडू, लखन साहा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है