महेशपुर. बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव इन दिनों बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक कर रहे हैं. उनमें शिक्षा के प्रति उत्सुकता पैदा करने के लिए शिक्षण संस्थाओं का भ्रमण भी कर रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव उत्क्रमित उच्च विद्यालय गढ़बाड़ी पहुंचे. वहां के शिक्षकों से मिले. बीडीओ ने प्रधान अध्यापिका सहित अन्य शिक्षकों से विद्यालय संचालन से संबंधित जानकारी ली. इसके बाद बीडीओ बच्चों के बीच गए और बच्चों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना. बीडीओ वर्ग 10वीं के बच्चों का गणित व विज्ञान विषय का क्लास लिया. गुरु शिक्षक की तरह बच्चों और बीडीओ ने शिक्षा का आदान- प्रदान किया. उन्होंने बच्चों को शिक्षा जीवन का मूल पूंजी बताया. हर हाल में बच्चों से शिक्षा ग्रहण करने की अपील की. मौके पर प्रधान अध्यापिका रोमा कुमारी, सरोज पांडेय सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है