विपदा के समय रखें धैर्य, लोगों को बचाने का सीखें उपाय: डीसी

विपदा के समय रखें धैर्य, लोगों को बचाने का सीखें उपाय: डीसी

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 5:40 PM

नगर प्रतिनिधि, पाकुड़ जिला प्रशासन द्वारा सूचना भवन सभागार में आपदा मित्रों के लिए 11 दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन सोमवार को किया गया. प्रशिक्षण का शुभारंभ डीसी मनीष कुमार, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह और एसडीआरएफ की टीम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. डीसी ने अपने संबोधन में कहा कि सभी प्रशिक्षु विपत्ति के समय धैर्य बनाए रखें, लोगों को बचाने के उपाय सीखें और इस ज्ञान का प्रचार-प्रसार आम जनों तक करें. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सभी प्रशिक्षुओं से यह अपेक्षा करता है कि आपदा से संबंधित प्रशिक्षण प्राप्त कर आप जिला प्रशासन और जिले के नागरिकों की मदद करेंगे. जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रशिक्षुओं को ड्रेस, आपदा किट और प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया जाएगा. डीसी ने बताया कि कई मौकों पर जलाशयों में डूबने, आग लगने या अग्निशामक यंत्र को खोलने में असमर्थता के कारण लोगों की जान जाती रही है. लेकिन आपदा मित्रों के इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य यह है कि सभी ऐसी परिस्थितियों में सक्षम बनें ताकि लोगों की जान बचाई जा सके. उन्होंने यह भी कहा कि सीपीआर की पद्धति सीखना बेहद आवश्यक है, ताकि समय पर किसी की जान बचाई जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version