बेलपहाड़ी-सुराईडीह सड़क जर्जर, उड़ते धूलकण से बढ़ा बीमारी का खतरा

प्रखंड के गोविंदपुर होते हुए बेलपहाड़ी-सुराईडीह सड़क की जर्जर स्थिति से ग्रामीणों का जीना दूभर हो गया है. सड़क पर गड्ढे और उड़ती धूल ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 19, 2024 5:42 PM

हिरणपुर. प्रखंड के गोविंदपुर होते हुए बेलपहाड़ी-सुराईडीह सड़क की जर्जर स्थिति से ग्रामीणों का जीना दूभर हो गया है. सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे और उड़ती धूल ग्रामीणों के लिए रोज की परेशानी बन गयी है. जानकारी के अनुसार, उक्त सड़क ग्रामीण विकास कार्य विभाग के अंतर्गत है. यह ग्रामीण सड़क कई गांवों के लोगों को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ती है. जर्जर सड़क से लोग आवागमन करने को विवश हो रहे हैं. सड़क पर निकले पत्थर के चिप्स और धूलकण पर बाइक चलाने में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वहीं धूलकण से लोगों को बीमारी का खतरा बढ़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि बीते कई वर्ष पूर्व सड़क की मरम्मत करायी गयी थी. लेकिन सड़कें अब पुनः काफी खराब हो गयी है. आवागमन करने में सबसे ज्यादा दिक्कत बरसात के समय में होती है. सड़कों के गड्ढे में जल भरे रहने से सड़कें और भी ज्यादा खराब हो जाती है. इससे आवागमन करने में परेशानियां बढ़ जाती है. बहरहाल लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि उक्त सड़क के निर्माण की दिशा में आवश्यक पहल करे. विदित हो कि उक्त सड़क के किनारे कई क्रशर एवं पत्थर खदान संचालित हैं, जिसके कारण बड़े-बड़े मालवाहक वाहनों के परिवहन से सड़क की स्थिति जर्जर हुई है. लोग हिचकोले खाकर टेम्पो व अन्य सवारी वाहनों के जरिये अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचते हैं. छात्र-छात्राओं को भी खराब सड़कों से विद्यालय आने-जाने को विवश होना पड़ता है. सबसे ज्यादा दिक्कत प्रसूति व बीमार महिलाओं को होती है. उन्हें भी इसी जर्जर सड़कों के सहारे ही इलाज के लिए अस्पताल तक जाना पड़ता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version