विधानसभा चुनाव में बेहतर काम करने वालों किया गया सम्मानित

जिला प्रशासन की ओर से सोमवार की शाम सूचना भवन परिसर में एक शाम चुनाव के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 6:55 PM

पाकुड़. विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और टीम भावना के साथ संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सोमवार की शाम सूचना भवन परिसर में एक शाम चुनाव के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शुभारंभ डीसी मनीष कुमार, एसपी प्रभात कुमार, डीडीसी महेश कुमार संथालिया ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान चुनाव कार्य में जुड़े सभी कोषांगों और मीडिया के प्रतिनिधियों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया. वहीं चुनाव के दौरान के अनुभवों को डीसी मनीष कुमार, एसपी प्रभात कुमार, डीडीसी महेश कुमार संथालिया, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, आइटीडीए डायरेक्टर अरुण कुमार एक्का, जिला भूमि सुधार समाहर्ता मनीष कुमार, एसडीओ साइमन मरांडी ने संबोधित किया. कहा कि चुनाव सामूहिकता से किया जाने वाला बेहद संवेदनशील काम है. ऐसे में टीम भावना के साथ काम होने पर काम भी छोटा पड़ जाता है और हम उपलब्धि की ओर अग्रसर होते हैं. मतदाता पर्ची वितरण, सुबह दस बजे तक मतदान कर्मियों को रवाना कर देना, मतदान प्रतिशत में इजाफा, मतगणना के दिन तीन बजे तक विजेता उम्मीदवारों को प्रमाण देने का सारा काम बिना किसी रुकावट के साथ संपन्न हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version