तीन विद्यालयों की छात्राओं के बीच साइकिलें वितरित
तीन विद्यालयों की छात्राओं के बीच साइकिलें वितरित
पाकुड़िया. कल्याण विभाग द्वारा उन्नति का पहिया कार्यक्रम के तहत प्लस टू विद्यालय प्रांगण पाकुड़िया में बुधवार को आठवीं की छात्राओं के बीच बीइइओ मर्शिला सोरेन द्वारा दर्जनों साइकिलों का वितरित किया गया. मौके पर प्रखंड क्षेत्र के तीन विद्यालयों के छात्राओं के बीच साइकिलें वितरित की गयीं. मध्य विद्यालय चुनपाड़ा, मध्य विद्यालय लागडूम एवं सरसाबांध विद्यालय के छात्राओं को साइकिल दी गयी. बीइइओ ने बताया कि उन्नति का पहिया कार्यक्रम के तहत नि:शुल्क साइकिल वितरित की गयी है. मौके पर बीपीओ अल्फ्रेड मुर्मू , शिक्षक अरुण कुमार, राजकुमार यादव आदि अन्य उपस्थित थे. इधर साईकिल पाकर छात्राओं में खुशी देखी गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है