आठवीं के 33 छात्राओं को दी गयी साइकिल
प्लस टू उच्च विद्यालय प्रांगण में कल्याण विभाग की ओर से उन्नति का पहिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
पाकुड़िया. प्लस टू उच्च विद्यालय प्रांगण में कल्याण विभाग की ओर से उन्नति का पहिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कक्षा आठवीं के 33 छात्राओं को साइकिल दी गयी. कार्यक्रम में बीइइओ मर्शिला सोरेन शामिल हुईं. इस अवसर पर तीन विद्यालयों यथा मध्य विद्यालय मोहलपहाड़ी, मध्य विद्यालय मोगलाबांध एवं बीचपहाड़ी विद्यालय के छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया. बीइइओ ने बताया कि उन्नति का पहिया कार्यक्रम के तहत छात्राओं को निशुल्क साइकिल दिया गया. मौके पर बीपीओ अल्फ्रेड मुर्मू, शिक्षक राहुल हेंब्रम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है