महेशपुर. थाना क्षेत्र के विलासपुर गांव के समीप बुधवार को एक बाइक से हुई टक्कर में साइकिल सवार महिला समेत एक व्यक्ति घायल हो गये. जानकारी के अनुसार मुर्गाडांगा गांव निवासी सकल मुर्मू (50) पत्नी कोलो टुडू (40) के साथ साइकिल से महेशपुर हटिया से अपना घर मुर्गाडांगा लौट रहे थे. इसी दरम्यान विपरीत दिशा से तेजर फ्तार एक बाइक चालक ने सामने से साइकिल सवार को धक्का मार दिया. इससे साइकिल सवार दंपती घायल हो गये. घटनास्थल के आसपास के लोगों ने घायलों को महेशपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉ अपूर्व ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है