प्रतिनिधि, पाकुड़िया पाकुड़िया बाजार स्थित आजाद चौक के समीप सोमवार रात करीब 10 बजे एक मोटरसाइकिल असंतुलित होकर सड़क पर गिरने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, पाकुड़िया थाना क्षेत्र के ढेकीडुबना निवासी अरविंद हेंब्रम (18) और धमय हेंब्रम (21) एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर तलवा से अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान, आजाद चौक के पास उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर चबूतरे से टकरा गयी. टक्कर के बाद दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही पाकुड़िया पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल पाकुड़िया सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉ भरत भूषण भगत और डॉ. मंजर आलम ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया. डॉ भगत ने बताया कि अरविंद हेंब्रम के पैर, बायें हाथ और कंधे में गंभीर चोटें आयी हैं, जबकि धमय हेंब्रम के चेहरे और सिर पर चोटें लगी हैं. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को छुट्टी दे दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है