लिट्टीपाड़ा. लिट्टीपाड़ा-हिरणपुर मुख्य सड़क नवाडीह के समीप मंगलवार देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, सोनाजोडी गांव निवासी शिवचरण मुर्मू (33) अपनी बाइक से कुटलो विद्यालय के हॉस्टल में रह रहे अपने बच्चे से मुलाकात घर वापस लौट रहे थे. नवाडीह के समीप किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. पुलिस की रात्रि गश्ती दल ने उठाकर उसे हॉस्पिटल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. थाना प्रभारी रंजन कुमार ने बताया अज्ञात वाहन की चपेट में आने एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है