महेशपुर. थाना क्षेत्र के पोडरा गांव के समीप बुधवार को एक 44 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के मुरारई थाना क्षेत्र के मोहलाडांगा गांव निवासी चांद मोहम्मद खान के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार चांद मोहम्मद खान अपनी बाइक से शहरग्राम के रास्ते महेशपुर की ओर आ रहा था. इसी दरम्यान पोडरा गांव के समीप एक पेड़ व पत्थर में टकराकर घंटों सड़क किनारे गिरा पड़ा था. वहीं बुधवार की अहले सुबह महेशपुर थाने के गश्ती दल घटना स्थल के पास से ही गुजर रहा था, जहां जंगल में महुआ चुनने आये लोगों ने पुलिस को रोककर सड़क किनारे पड़े व्यक्ति की जानकारी द. जिसके बाद गश्ती दल के एसआइ धनश्याम यादव ने घटना स्थल पहुंचकर शव व बाइक को वाहन में लादकर थाना लाया. इसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटने की सूचना दी. सूचना मिलते ही मृत व्यक्ति के परिजन व आसपास के गांव के लोग महेशपुर थाने में शव को देखने के लिए उमड़ पड़े. वही मृतक के भतीजे शाहिद अनवर खान समेत अन्य परिजनों ने बताया कि मृतक चांद मोहम्मद खान मंगलवार की रात करीब नौ बजे तक घर पर ही खाना खाकर घर से कही निकल गया था. बताया रात करीब 12 बजे फोन से भी वार्ता हुई थी. परिजनों ने बताया कि वह लोगों को ब्याज में पैसा देता था. परिजनों का आरोप यह है कि यह सड़क दुर्घटना नहीं है. किसी ने षड्यंत्र के तहत यहां बुलाकर चांद मो खान को मौत का घाट उतारा है. इधर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ सोनाजोडी अस्पताल भेज दिया है. समाचार लिखे जाने तक मृतक के परिजनों की ओर से थाने में कोई आवेदन नहीं दिया गया था.
बाइक सवार व्यक्ति की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
पोडरा गांव के समीप बुधवार को एक 44 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement