हिरणपुर. हिरणपुर- बरहरवा मुख्य मार्ग पर हाथीगढ़ क्रशर के निकट अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया, जहां घायल की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक डॉ प्रेम मुर्मू ने प्राथमिक इलाज करके रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार, चांदपुर निवासी बेलाल शेख अपनी बाइक जेएच18एम/7016 से बरहरवा से हिरणपुर तरफ जा रहे थे. इसी दौरान हिरणपुर से बरहरवा जा रहे अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. स्थानीय लोगों के मुताबिक घायल व्यक्ति कमलघाटी में होमियोपैथी डॉक्टर हैं. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है