प्रतिनिधि, लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के लिट्टीपाड़ा धरमपुर मुख्य सड़क पर डहरलहंगी के समीप शनिवार को ट्रैक्टर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों की सूचना पर थाना प्रभारी अभिषेक कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे व सिमलोंग ओपी क्षेत्र के बांसजोड़ी गांव निवासी किस्तू सोरेन को गंभीर हालत में सीएचसी में उपचार कराया, जहां से उसे रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार किस्तु सोरेन एवं कलदम गांव निवासी नारायण मुर्मू एक ही बाइक से धरमपुर से लिट्टीपाड़ा की ओर आ रहे थे. डहरलहंगी के समीप विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में आने से उनकी बाइक असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मुकेश बेसरा ने बताया कि दुर्घटना में घायल किस्टू मुर्मू के सिर पर गंभीर चोट लगी है व उसका एक हाथ टूट गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है. ट्रैक्टर चालक फरार है. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है