बेटी की जन्म की खुशी में 12 गाड़ियों से बेटी को अस्पताल से ले गए घर
मुर्शिदाबाद जिला अंतर्गत सागरदिग्घी अस्पताल में बेटी की जन्म की खुशी में एक पिता परिजनों के साथ 12 गाड़ियों का काफिला लेकर अस्पताल पहुंचे. मिठाइयां बांटी और नवजात पुत्री व पत्नी को घर ले गए.
फरक्का. कभी-कभार ही ऐसा मौका देखने को मिलता है, जब बेटियों के जन्म को उत्सव की तरह मनाया जाता है. शनिवार को मुर्शिदाबाद जिला अंतर्गत सागरदिग्घी अस्पताल में एक पिता ने बेटी की जन्म की खुशी में उत्सव की तरह 12 गाड़ियों से अपने परिजनों के साथ अस्पताल पहुंचकर धूम-धाम के साथ मिठाई बांटकर व दान-पुण्य करते हुए अपनी नवजात पुत्री तथा पत्नी को घर ले गया. मिली जानकारी के अनुसार, सागदिग्घी के रतनपुर गांव निवासी कंप्यूटर व्यवसायी यूसुफ हसन की शादी इसी गांव में ही डेढ़ साल पूर्व रूक्सार परवीन से हुई थी. चार दिन पूर्व प्राथमिक केंद्र सागरदिग्घी में प्रसव हेतु भर्ती कराया गया था. इसी दरम्यान रूक्सार ने एक बच्ची को जन्म दिया. इसकी सूचना घरवालों को मिलते ही खुशी की लहर दौड़ पड़ी. पिता यूसुफ हसन ने इस खुशी को उत्सव की तरह मनाने का सोचा और 12 गाड़ियों से परिवार के सदस्यों व मित्रों के साथ किसी बारात की तरह अस्पताल पहुंचे तथा मिठाई का वितरण किया. इस दृश्य को देखने वाला हर व्यक्ति उनकी खुशी महसूस कर पा रहा था. वहीं, इस उत्सव से पत्नी रूक्सार परवीन पुलकित हो उठी तथा कहा कि उसके पति ने यह दिन अविस्मरणीय बना दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है