15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन ने लगाया आरोप, कहा- कल्पना सोरेन के इशारे पर उनकी बेटियों पर हुआ हमले का प्रयास

भारतीय जनता पार्टी की दुमका लोकसभा प्रत्याशी सीता सोरेन ने कहा है कि जामताड़ा में उनकी दो बेटियों पर हमले की साजिश रची गयी थी. यह सब कुछ झामुमो नेत्री कल्पना सोरेन के इशारे पर किया गया था.

संवाददाता, दुमका.

भारतीय जनता पार्टी की दुमका लोकसभा प्रत्याशी सीता सोरेन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी देवरानी और झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन पर बड़ा हमला बोला है. कहा है कि बुधवार को जामताड़ा के नाला विधानसभा क्षेत्र के टेसजुड़िया गांव के समीप उनकी दो बेटियों पर हमले की साजिश रची गयी थी. यह सब कुछ कल्पना सोरेन के इशारे पर किया गया था. सीता सोरेन ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के लोग मेरे इलेक्शन कैंपेनिंग से घबरा गये हैं और वे हिंसा का सहारा लेना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के लोगों द्वारा मेरी बेटियों पर हमले का प्रयास किया गया. वे चुप नहीं रहनेवाली हैं. लोगों को चिह्नित कर एफआइआर कराएंगी. वहीं बेटी जयश्री ने कहा कि टेसजुड़िया गांव में झामुमो के वरिष्ठ नेता और उनके समर्थकों ने उन पर हमले की तैयारी कर रखी थी. ईंट-पत्थर के साथ रास्ते में भीड़ जमा थी. भीड़ देखकर हमें इसका अंदेशा हो गया और हम वहां से लौट गये. हमारे साथ झारखंड के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता सत्यानंद झा बाटुल भी थे. हमें इस बात की पक्की जानकारी मिली है कि वहां मौजूद भीड़ झामुमो कार्यकर्ताओं की थी. जयश्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह सारी साजिश हमारी चाची ने रची थी, जो झामुमो चला रही हैं. जयश्री ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि ये लोग उनको जान से मारेंगे, लेकिन इतना तय है कि चुनाव को देखते हुए ये लोग उन्हें नुकसान जरूर पहुंचा सकते थे. उन्होंने स्पष्ट कहा कि मेरी चाची ये सब करवा रही हैं. वह ऐसा क्यों करवा रहीं हैं, समझ नहीं आता.

भीड़ को देखकर डर गयी थी, लेकिन अब डर नहीं लगता :

जयश्री ने कहा कि भीड़ को देखकर एक बार डर जरूर लगा था. चूंकि मेरी छोटी बहन विजयश्री मेरे साथ थी, तो डर और ज्यादा लगा. लेकिन, हम किसी तरह सुरक्षित निकल आये. मैं तब डर गयी थी, लेकिन अब डरी हुई नहीं हूं. झारखंड की बेहतरी के लिए हम काम करते रहेंगे. जयश्री ने कहा कि अपने पिता दुर्गा सोरेन के सपनों को पूरा करने के लिए हम सब कुछ करेंगे. इस दौरान जो होना होगा, होगा. मेरी किस्मत में जो लिखा होगा, वह होकर रहेगा. हम ऐसी घटिया हरकतों का मुकाबला डटकर करेंगे. इसके लिए भले मेरी जान चली जाए या जो भी हो.

भ्रष्टाचार में डूबे हैं महागठबंधन के नेता : सीता

सीता सोरेन ने कहा कि जिस तरह से मंत्री आलमगीर आलम को इडी ने जेल भेजा है और अब आइएएस मनीष रंजन को तलब किया है. इससे साफ पता चलता है कि वर्तमान झारखंड सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से इडी की कार्रवाई में परत-दर-परत खुलती जा रही है, उससे यह लगता है कि आने वाले विधानसभा चुनाव तक महागठबंधन के कई नेता जेल में होंगे और होटवार जेल ऐसे लोगों से ही भरा दिखेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें