20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा सरकार ने झारखंड के बेटा हेमंत सोरेन को नहीं, आदिवासियों के स्वाभिमान को जेल में डाला है : कल्पना सोरेन

झामुमो नेत्री कल्पना सोरेन ने कहा कि बीजेपी की सरकार हमेशा से झारखंड को अपमानित करती आ रही है. भाजपा की सरकार को आदिवासी पसंद नहीं हैं. भाजपा की सरकार तो अब संविधान बदलने में लगी है.

पाकुड़/हिरणपुर. भाजपा की सरकार को आदिवासी पसंद नहीं आता है. ये लोग हम लोगों को आदिवासी नहीं वनवासी कहते हैं. भाजपा की जुमलेबाज सरकार संविधान को बदलना चाहती है. उक्त बातें झामुमो के स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन ने सदर प्रखंड के रहशपुर के ईदगाह मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार हमेशा से झारखंड को अपमानित करती आ रही है. भाजपा की सरकार को आदिवासी पसंद नहीं हैं. ये लोग आदिवासी को वनवासी कहते हैं. इसी से अनुमान लगाया जा सकता है कि भाजपा की सरकार झारखंडियों की कितनी हितैषी है. भाजपा की सरकार तो अब संविधान बदलने में लगी है. वहीं हिरणपुर फुटबॉल स्टेडियम में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा सरकार ने झारखंड के बेटा हेमंत सोरेन को जेल में नहीं डाला है, बल्कि हमारे आदिवासियों के स्वाभिमान को जेल में डाला है. ये संथाल परगना है, जहां अंग्रेजों के खिलाफ पहले भी हूल उलगुलान हुआ है. वहीं हेमंत सोरेन को जेल में डालने पर झारखंड के हर वर्गों के मन में उलगुलान है. यह 1 जून को मतदान में दिखेगा. झामुमो पार्टी हमेशा से गरीब, गुरबा एवं निचले तबके के लोगों की हक की लड़ाई लड़ती आ रही है. हेमंत सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि हेमंत सरकार में महिलाओं को मिलने वाला पेंशन, अबुआ आवास, छात्रवृत्ति योजना सहित अन्य कई योजनाओं को धरातल पर उतारा गया है. चाहे बच्चों की शिक्षा हो या रोजगार सृजन योजनाओं के तहत युवाओं को जोड़ना, ये सभी कल्याणकारी कार्य हेमंत सरकार के कार्यकाल में किया गया. हेमंत सोरेन ने 4 वर्षों में विकास की वो लकीर झारखंड में खींची है, जिसको मिटाना भाजपा के वश की बात नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें