गोगो दीदी के नाम पर भाजपा गरीबों का उड़ा रही है मजाक : मंत्री
प्रखंड परिसर में सोमवार को बिजली बिल माफी प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बतौर मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी मौजूद थे.
नारायणपुर. प्रखंड परिसर में सोमवार को बिजली बिल माफी प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बतौर मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी मौजूद थे. कार्यक्रम में क्षेत्र के दर्जनों लोगों को बिजली बिल माफी का प्रमाण-पत्र दिया गया. इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री डॉ इरफान अंसारी, प्रमुख अंजना हेंब्रम, बीडीओ मुरली यादव, सीओ देवराज गुप्ता आदि ने संयुक्त रूप से किया. मंत्री इरफान अंसारी ने कहा हमारी सरकार जनता के लिए निरंतर काम कर रही है. ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का बिजली बिल बहुत बकाया रह गया था, जिस कारण लोग परेशान थे. लोगों के घरों से बिजली काटी जा रही थी. लोग गाय बैल बेचकर बिजली बिल चुकता कर रहे थे. इस समस्या को मैंने मुख्यमंत्री के समक्ष गंभीरता पूर्वक रखा. पूरे राज्य में बिजली बिल माफी योजना चलाई गयी. इससे कई परिवारों को लाभ मिला. वहीं जब मंत्री इरफान अंसारी संबोधित कर रहे थे इस दौरान बिजली व्यवस्था की पोल खुल गयी. दरअसल माइक पर मंत्री इरफान अंसारी बिजली व्यवस्था पर बोल रहे थे. इसी दौरान बिजली गुल हो गयी. सामने बैठे बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता पर मंत्री इरफान अंसारी ने नाराजगी जाहिर की. लगभग पांच मिनट तक मंत्री बिना माइक के बोलते रहे. फिर पावर ग्रिड को यह सूचना दी गयी कि मंत्री जी का कार्यक्रम चल रहा है, तब जाकर बिजली बहाल की गयी. मंत्री ने कहा कि भाजपा वाले गोगो दीदी योजना के नाम पर लोगों को पैसे देने की बात कर रही हैं. घर-घर लैपटॉप का डाटा एकत्रित कर रही है. क्या लैपटॉप से ही पैसा जाता है क्या?. योजना धरातल पर लानी पड़ती है तब जाकर सार्थक होता है. भाजपा के लोग गरीबों का मजाक उड़ा रहे हैं. भाजपा के लोगों को गांव से खदेड़ कर बाहर भगा दें. कार्यक्रम के दौरान धोती, साड़ी व लूंगी का वितरण किया गया. – मंत्री कोष रहे थे भाजपा को, ठहाका लगा रहे थे सीओ डॉ मंत्री इरफान अंसारी विभिन्न मुद्दों पर भाजपा को कोष रहे थे. इसी दौरान नवपदस्थापित सीओ देवराज गुप्ता जोर जोर से ठहाका लगाकर हंस रहे थे. अधिकारी के इस व्यवहार से लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा. मौके पर सरफुद्दीन अंसारी, तरणी पोद्दार, कासिम अंसारी, मनोज रजक, मोहम्मद अजहरूद्दीन, बीरबल अंसारी, दलगोविंद रजक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है