भाजपा नेता ने बच्चों के स्कूल किट का किया वितरण

गांधी जयंती पर भाजपा नेता सह पूर्व जिप अध्यक्ष बाबूधन मुर्मू ने बच्चों के बीच स्कूल किट का वितरण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 2, 2024 6:44 PM
an image

पाकुड़. गांधी जयंती पर बुधवार को हिरणपुर प्रखंड के बन पोखरिया पहाड़िया मिशन में छोटे-छोटे पहाड़िया बच्चों ने जंगल बचाओ जंगल बढ़ाओ का संदेश दिया. इस दौरान मिशन में चित्रांकन प्रतियोगिता सहित शिक्षा व स्वास्थ्य पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन कौशल्या ज्योति न्यास की ओर से किया गया. बतौर मुख्य अतिथि एसडीओ साइमन मरांडी, विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता सह पूर्व जिप अध्यक्ष बाबूधन मुर्मू शामिल हुए. मौके पर बाबूधन मुर्मू ने प्रतिभाशाली बच्चों को कॉपी, किताब, पेंसिल, कलम सहित दैनिक जीवन में काम आने वाले मंजन, चप्पल आदि का वितरित किया. चित्रांकन प्रतियोगिता में 100 से अधिक बच्चों ने भाग लिया. बाबूधन मुर्मू ने कहा कि आदम पहाड़िया जनजाति के बच्चों में प्रतिभाएं छिपी रहती हैं. जरूरत है उन प्रतिभाओं को उजागर करने की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version