भाजपा महिला मोर्चा ने हथकरघा दिवस पर महिला बुनकरों को किया सम्मानित

भाजपा महिला मोर्चा ने जिले भर में जिला अध्यक्ष रूपाली सरकार के नेतृत्व में 10वां राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाया. इस अवसर पर शहर के खदानपाड़ा स्थित वार्ड नंबर-04 में पौधरोपण किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2024 6:25 PM

पाकुड़ नगर. भाजपा महिला मोर्चा ने जिले भर में महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रूपाली सरकार के नेतृत्व में 10वां राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाया. इस अवसर पर शहर में खदानपाड़ा स्थित वार्ड नंबर-04 में पौधरोपण किया गया. साथ ही महिला बुनकर व शिल्पकारों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष अमृत पांडेय, महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष संपा साह शामिल हुईं. इस अवसर पर महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी ने ही स्वदेशी उद्योगों एवं विशेष रूप से हथकरघा बुनकरों को प्रोत्साहित करने के लिए साल 2015 में हर वर्ष 07 अगस्त को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाने का फैसला लिया. उनके इस निर्णय से न केवल पुरुष बल्कि महिला हथकरघा बुनकरों, शिल्पकारों एवं विभिन्न ग्रामीण स्वदेशी उद्योगों को प्रोत्साहन मिला है. कहा कि उनके निर्णय से ही देश-दुनिया में पुनः शिल्पकार व बुनकरों को सम्मानजनक एवं सुरक्षित स्थान प्राप्त होने लगा है. कार्यक्रम प्रभारी साबरी पाल ने कहा कि राष्ट्रीय हथकरघा दिवस हमें हमारे श्रेष्ठ पारंपरिक पहनावे, उत्कृष्ट एवं सशक्त पहचान तथा ऐसे ही जुड़े विभिन्न स्वदेशी उद्योगों की महत्ता का स्मरण कराता रहेगा. महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रूपाली सरकार ने कहा कि हमारे पीएम मोदी हथकरघा क्षेत्र से जुड़ी परंपराओं को जीवित रखने के लिए पिछले 09 वर्षों से लगातार प्रयासरत है. इससे जुड़े लोगों की शिक्षा, प्रशिक्षण एवं आय मजबूत करने के लिए जरूरी प्रयास किये जा रहे हैं. बुनकरों के बच्चों के कौशल प्रशिक्षण हेतु छात्रवृत्ति दी जा रही है. 600 से अधिक हथकरघा क्लस्टर विकसित करने के साथ हजारों बुनकरों को प्रशिक्षित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version