पाकुड़. राजमहल लोकसभा क्षेत्र में भाजपा की हुई हार को लेकर रविवार को अमड़ापाड़ा बाजार स्थित आरएस पैलेस होटल में समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में भाजपा नेता आदित्य साहू, बालमुकुंद सहाय रांची से पहुंचे हुए थे. वहीं इस दौरान राजमहल विधायक अनंत ओझा, भाजपा प्रत्याशी रहे ताला मरांडी, बबलू भगत, साहिबगंज जिला अध्यक्ष उज्ज्वल मंडल, पाकुड़ जिलाध्यक्ष अमृत पांडे, बाबूधन मुर्मू, दानियाल किस्कू सहित करीब 100 की संख्या में पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा नेता आदित्य साहू ने कहा कि यह समीक्षा बैठक काफी महत्वपूर्ण है. इससे न सिर्फ हार के कारणों का पता चलेगा बल्कि अगली जीत का रास्ता भी यहीं से निकलेगा. इसीलिए हमें अपनी कमियों को जानना चाहिए कि हम कहां चूक गए. हमारी कमियां क्या रह गयी? हमने कौन-से काम सही से नहीं किया? ये सब जानने के बाद ही हम अगली जीत हासिल कर सकते हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी ने बड़ी मेहनत से मतदाता पर्ची तैयार करायी थी लेकिन उसका सही से वितरण नहीं किया गया. अधिकांश घर में पर्ची बंटा ही नहीं, जिसके कारण भी हमें नुकसान उठाना पड़ा है. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा चलायी गयी योजनाओं को बताने में भी हम विफल रहे. इस तरह की कई बातें सामने आ रही है. इन्हीं सब चीजों को समझने के लिए पार्टी ने 31 प्वाइंट पर पार्टी के जिम्मेदार पदाधिकारियों से बातचीत करने का फैसला किया है. कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद आदित्य साहू और बालमुकुंद सहाय ने अलग-अलग कमरे में बारी-बारी से पार्टी पदाधिकारियों से 31 प्वाइंट पर जानकारी ली. वहीं इस दौरान पाकुड़ और साहिबगंज जिले के भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है