पाकुड़ नगर. नवीनगर मंडल अंतर्गत झिकरहाटी पश्चिमी पंचायत के कुनाई टोला में भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता अभियान मंडल उपाध्यक्ष भुटू के नेतृत्व में चलाया गया. सदस्यता अभियान में मंडल प्रवासी पदाधिकारी हिसाबी राय मौजूद रहे. विशेष सदस्यता अभियान का कैंप लगाया गया. साथ ही घर-घर टोली बनाकर भाजपा का सदस्य बनाया गया. हिसाबी राय ने कहा कि भाजपा का सदस्यता अभियान 14 जनवरी तक चलेगा. इसके उपरांत सक्रिय सदस्य बनाये जायेंगे. मौके पर मनोज कुनाई, स्वार्थ कुनाई, आमिरुल शेख, जयराम कुनाई, नौकौड़ी राजवंशी, चंदना कुनाई, माला कुनाई, शंभू कुनाई, गौरांगो राजवंशी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है