कुंडहित. भाजपा की कुंडहित मंडल इकाई के तत्वावधान में रविवार को प्रखंड मुख्यालय में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. पुराना बैंक मोड़ से शुरू हुई तिरंगा यात्रा प्रखंड मुख्यालय होते हुए धेनुकडीह मोड़ तक पहुंच कर समाप्त हुई. तिरंगा यात्रा के दौरान भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. यात्रा की समाप्ति पर नेताओं ने सामूहिक रूप से बरमसिया मोड़ स्थित सिदो-कान्हू की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया और वंदे मातरम, भारत माता की जय आदि नारे बुलंद किए. यात्रा में उपस्थित भाजपा नेता माधव चंद्र महतो, पार्टी नेत्री बीथिका झा, कुंडहित मंडल अध्यक्ष वरुण मंडल ने बताया कि देश के लोगों में देशभक्ति की भावना को विकसित करने तथा लोगों में देशप्रेम को जागृत करने के उद्देश्य से आजादी के 75वें वर्ष में शुरू हुए अमृत महोत्सव के साथ भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रतिवर्ष तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. यात्रा का मुख्य उद्देश्य लोगों में देशभक्ति और देशप्रेम की भावना को मजबूत बनाना है. उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत कल यानी सोमवार से घर-घर पर तिरंगा लगाने का कार्यक्रम शुरू किया जाएगा. नेताओं ने कहा कि हमारा उद्देश्य प्रखंड के अंतिम घर तक तिरंगा पहुंचाने का है. मौके पर पार्टी के पर्यवेक्षक विष्णु मंडल, सुखेन मंडल, हरिसाधन मंडल, प्रणव नायक, गया प्रसाद मंडल, जगबंधु घोष, बाबन नायक सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है