भाजपा जिलाध्यक्ष ने बाबूलाल के जन्मदिन पर बांटे पौधे
झारखंड के पहले मुख्यमंत्री व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के जन्मदिन पर जिलाध्यक्ष अमृत पांडेय के नेतृत्व में अटल चौक के पास पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
पाकुड़ नगर. झारखंड के पहले मुख्यमंत्री व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के जन्मदिन पर जिलाध्यक्ष अमृत पांडेय के नेतृत्व में अटल चौक के पास पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यकर्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. कार्यक्रम में पार्टी के अजजा मोर्चा प्रदेश मंत्री अनिता मुर्मू, जिला महामंत्री रूपेश भगत, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र त्रिवेदी, जिला आइटी संयोजक पार्थ रक्षित, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष दीपक साह शामिल हुए. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री पांडेय ने कहा कि बाबूलाल मरांडी का जीवन न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि उनके संघर्ष और सिद्धांतों ने उन्हें झारखंड की राजनीति में एक मजबूत नेता के रूप में स्थापित किया. उनका मार्गदर्शन और नेतृत्व झारखंड के विकास में सफल साबित हुआ है. उन्होंने कहा बाबूलाल मरांडी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ने के पहले एक शिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दी. वे एक ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने सरकारी भ्रष्टाचार और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई. शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार का विरोध करते हुए उन्होंने नौकरी से इस्तीफा दे दिया था, जो उनके सच्चे स्वाभिमान और सिद्धांतों की मिसाल है. जिलाध्यक्ष श्री पांडेय ने बाबूलाल मरांडी के राजनीतिक जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख किया. कहा कि 1998 में उन्होंने शिबू सोरेन को हराकर झारखंड में बीजेपी की राजनीतिक जड़ें मजबूत कीं और अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में मंत्री बने. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को पौधारोपण संरक्षण के महत्व को भी बताया गया. लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया. श्री पांडेय ने कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे पर्यावरण बचाने के लिए सक्रिय रूप से कदम उठाएं और पौधरोपण अभियान में भाग लें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है