पाकुड़. भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को वीर बाल दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया. इस दौरान सिख धर्म के दसवें गुरु गोविंद सिंह के वीर सपूत बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के अतुलनीय बलिदान को लेकर चर्चा की गयी. संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद सुनील सोरेन मौजूद थे. संगोष्ठी के बाद सुनील सोरेन के साथ कार्यकर्ता गुरुद्वारा पहुंचे और दरबार साहिब में मत्था टेका. सुनील सोरेन ने कहा कि साल 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाने की घोषणा की थी. इस दिन को सिख धर्म के दसवें गुरु गोविंद सिंह के दो साहिबजादों की याद में मनाया जाता है. उनकी वीरता और पराक्रम के सामने बड़े-बड़े वीर भी छोटे पड़ जाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है