17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे युवा : अमित मंडल

गोड्डा विधायक अमित मंडल भाजयुमो की बैठक में शामिल हुए. इस दौरान 23 अगस्त को रांची में आयोजित युवा आक्रोश रैली को लेकर चर्चा हुई.

पाकुड़ नगर. भाजपा जिला कार्यालय में रविवार को भाजयुमो की बैठक भाजयुमो जिलाध्यक्ष दीपक साहा की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में 23 अगस्त को रांची में होने वाली युवा आक्रोश रैली को लेकर चर्चा की गयी. बैठक में गोड्डा विधायक अमित मंडल ने कहा कि युवा आक्रोश रैली हेमंत सरकार को आइना दिखाने का काम करेगी. कहा कि हेमंत सोरेन ने पांच लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था. रोजगार नहीं दे पाने पर बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी. साथ ही कहा था कि अगर वादाखिलाफी होती है तो वे राजनीति से संन्यास ले लेंगे. पर एक भी वादा उनके दौरा पूरा नहीं किया गया. झारखंड के युवा हेमंत सरकार से नियोजन नीति, स्थानीय नीति, रोजगार, जेएसएससी-जेपीएससी में गड़बड़ी के कारणों एवं युवाओं को झूठे वादे कर ठगने का काम करने के विषय में जवाब मांग रही है. कहा कि इस सरकार में सबसे ज्यादा युवा वर्ग अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है. इस विधानसभा चुनाव में युवा ही हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे. उन्होंने युवाओं से रैली में शामिल होने की अपील की है. मौके पर जिला अध्यक्ष अमृत पांडेय, पूर्व जिला अध्यक्ष विवेकानन्द तिवारी, जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र त्रिवेदी, रूपेश भगत, रविशंकर झा, विक्रम मिश्रा, सोहन मंडल, सुशांत घोष, जीतू सिंह, रतन भगत, संजीव भगत आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें