भाजपा कार्यकर्ता संगठन को बनायें मजबूत, 400 के पार संकल्पों को करें पूरा

भाजपा की लिट्टीपाड़ा विधानसभा स्तरीय हुई संगठनात्मक बैठक, बोले राजमहल विधायक

By Prabhat Khabar News Desk | April 1, 2024 5:51 PM

भाजपा की लिट्टीपाड़ा विधानसभा स्तरीय हुई संगठनात्मक बैठक, बोले राजमहल विधायक हिरणपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित जया विवाह भवन में सोमवार को भाजपा का लिट्टीपाड़ा विधानसभा स्तरीय संगठनात्मक बैठक हुई. बैठक में राजमहल विधायक सह लोकसभा संयोजक अनंत ओझा मुख्य रूप से उपस्थित थे. बैठक का आयोजन दो सत्रों में किया गया. पहले सत्र में लोकसभा कोर कमेटी के सदस्यों, विधानसभा कोर के सदस्यों, विधानसभा क्षेत्र में निवास करने वाले जिला एवं प्रदेश के पदाधिकारी सहित मंडल पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक को संबोधित करते हुए श्री ओझा ने सदस्यों से कहा कि संगठन की मजबूती आवश्यक है. इस बार प्रधानमंत्री के 400 पार के संकल्पों को पूरा करना है. इसके लिए उन्होंने कई सुझाव दिये. उन्होंने 48 शक्ति केंद्रों सहित 272 बूथों के प्रभारियों की चर्चा करते हुए इसे मजबूत बनाने की बात कही. केंद्र सरकार के उपलब्धियों को हर घर तक पहुंचाने की अपील सदस्यों से की. कहा कि चुनाव में संगठन की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. इसलिए सभी अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करें. सभी बूथ अध्यक्षों को निर्देश दिया कि वे लोग लाभार्थी के पास जाकर केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दें. मजबूत सरकार बनाने के लिए पुनः मोदी सरकार को केंद्र में लायें. प्रदेश मंत्री दानियल किस्कू ने कहा कि आज विदेश में भारत की डंका बज रही है. मेरा बूथ सबसे मजबूत के तहत सभी कार्य करें. बूथ स्तरीय कार्यकर्ता भाजपा की रीढ़ की हड्डी हैं. भाजपा एक पार्टी नहीं बल्कि परिवार हैं. अभी से सभी लोग चुनाव की तैयारी में जुड़ जायें. बैठक को प्रदेश मंत्री कामेश्वर दास, साहेब हांसदा, शिवचरण मालतो, शिक्षानन्द मुर्मू आदि भाजपा नेताओं ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष कैलाश मंडल, जयंत मंडल, जामू मरांडी, सुलेमान बास्की, जिला महामंत्री विजय भगत, आशीष सेन, गणेश साहा, नाइका सोरेन आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version