भाजयुमो ने हेमंत सरकार का पुतला किया दहन
छात्रों को पुलिस की ओर से पीटे जाने के विरोध में मंगलवार को भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक में हेमंत सरकार का पुतला दहन किया.
पाकुड़. जेएसएससी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर रहे हैं छात्रों को पुलिस की ओर से पीटे जाने के विरोध में मंगलवार को भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक में हेमंत सरकार का पुतला दहन किया. इस मौके पर कहा गया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन छात्रों के शांतिपूर्ण विरोध का समाधान निकालने के बजाय लाठी चला रहे हैं. हिंसा के सहारे दमन करने की कोशिश संवेदनहीनता को उजागर करता है. यह लाठी केवल छात्रों पर नहीं चली है, बल्कि सरकार से न्याय की उम्मीद पर भी प्रहार है. इस दौरान जिला महामंत्री रूपेश भगत, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र त्रिवेदी, विवेकानंद तिवारी, सोहन मंडल, पार्वती देवी, पवन भगत, दुलाल कुमार सिंह, बाबू पहाड़िया, राज पहाड़िया, सूरज भगत, विवेक सरदार आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है