मतदाता दिवस पर सम्मानित हुए बीएलओ व पर्यवेक्षक
समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया.
पाकुड़ नगर. समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. इसकी अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार ने की. कार्यक्रम में मतदान की महत्ता पर जोर देते हुए कर्मियों व लोगों को शपथ दिलाई गयी. डीसी-एसपी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 13 बीएलओ को शॉल, मेमेंटो व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया. वहीं चार बीएलओ पर्यवेक्षकों व दो दिव्यांग युवा मतदाताओं को भी मेमेंटो व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया. डीसी ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदान का विशेष महत्व है. बताया कि 2011 से हर साल 25 जनवरी को लोगों को लोकतांत्रिक अधिकार व कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मतदाता दिवस मनाया जाता है. इस दौरान डीसी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की 10वीं वर्षगांठ पर बेटियों को बचाने, पढ़ाने और सशक्त बनाने का आह्वान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है