प्रखंडस्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी सह क्विज आयोजित

बीआरसी सभागार में मंगलवार को प्रखंडस्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी सह क्विज का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 6:37 PM

महेशपुर. बीआरसी सभागार में मंगलवार को प्रखंडस्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी सह क्विज का आयोजन किया गया. इस दौरान बीइइओ बाबूराम मुर्मू मौजूद रहे. प्रतियोगिता में सफल छात्र-छात्राओं को जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया. उत्क्रमित उच्च विद्यालय गढ़बाड़ी से क्विज में नुरजामान शेख, अतिफा फहमीदा, सोसिना खातून, मुस्कान खातून, बिट्टू दास, पूजा मंडल चयनित हुई, जबकि बासकेंद्री विद्यालय से दानिएल सोरेन, माइकिल बास्की, लक्खीपुर विद्यालय से मफुजा खातून, सुमाइया खातून, बिरकिट्टी विद्यालय से सोमोजित मंडल, चंडालमारा विद्यालय से ज्योति कुमारी, सोहबिल विद्यालय से सालेमा खातून, डोमनाबांध टुनटुन सिंह, छक्कूधारा विद्यालय से सोहराना खातून, मुसारोफ अंसारी, कांशादिघी विद्यालय से सामरीन खातून, रहमत अली एवं नारायणगढ़ विद्यालय से कान्हू बास्की का चयन हुआ. मौके पर बीपीओ श्याम ठाकुर, बीआरसी, सीआरपी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version